फ्रांस में कोरोना वायरस से 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई

फ्रांस में कोरोना वायरस से 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई Image Source : AP

पेरिस: फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को गत 24 घंटे में 395 लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 19,718 तक पहुंच गई है। हालांकि, नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमॉन ने पत्रकारों बताया कि 395 मृतकों में 227 ने अस्पताल में और 168 ने नर्सिंग होम में दम तोड़ा। इसके साथ देश में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले वालों की संख्या 19,718 हो गई है।

वहीं, आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,60,685 हो गई। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी। चीन में गत वर्ष दिसम्बर में पहली बार इस वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था। तब से इस वायरस से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,334,130 से अधिक मामले सामने आये हैं। इन मामलों में से कम से कम 5,18,900 के बारे में माना जाता है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। 

राष्ट्रीय प्राधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचना से एएफपी द्वारा एकत्रित आंकड़ा, संभवतः संक्रमणों की वास्तविक संख्या का केवल एक हिस्सा भर ही दर्शाता है। कई देश अत्यंत गंभीर मामलों में ही जांच कर रहे हैं। अमेरिका इस महामारी से अब सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमेरिका में 39,090 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 7,35,287 मामले सामने आये हैं। कम से कम 66,819 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

इसके बाद इटली सबसे अधिक प्रभावित देश हैं जहां 23,227 मौतें और संक्रमण के 1,75,925 मामले हैं। वहीं, स्पेन में 20,453 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,95,944 मामले सामने आये हैं। ब्रिटेन में 15,464 मौतें हुई हैं और 114,217 मामले सामने आये हैं। चीन ने हांगकांग और मकाऊ को छोड़ कर 4,632 लोगों की मौतें हुई हैं और 82,735 मामले घोषित किये हैं।

यूरोप में अभी तक 1,01,493 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 1,153,148 मामले सामने आये हैं। अमेरिका और कनाडा को मिला कर 7,68,670 मामले सामने आ चुके हैं और 40,619 लोगों की मौतें हुई हैं। एशिया में 162,256 मामले और 6,951 मौतें, पश्चिम एशिया में 122,819 मामले और 5,559 मौतें, लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 98,202 मामले और 4,915 मौतें, अफ्रीका में 21,165 मामले और 1,058 मौतें और ओशिआपस में 7,879 मामले सामने आये हैं और 90 लोगों की मौतें हुई हैं।



from India TV: world Feed https://ift.tt/2XZm4kb
फ्रांस में कोरोना वायरस से 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई फ्रांस में कोरोना वायरस से 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई Reviewed by V. Kumar on April 19, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.